पीडब्ल्यू इंजन में गड़बड़ी के कारण इंडिगो ने एक और विमान को परिचालन से हटाया

मुंबई। इंडिगो के एक और ए320 नियो विमान को मंगलवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण परिचालन सेवाओं से बाहर करना पड़ा। पुणे से नागपुर के लिए उड़ान भरने के साथ ही विमान में बहुत अधिक कंपन होने लगा था। पिछले दो सप्ताह में यह छठी ऐसी घटना है। इस विमान में भी प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है। इस इंजन वाले विमानों में लगातार तकनीकी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं। पिछले दो सप्ताह में आधा दर्जन उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की घटनाओं के विवरण को लेकर एयरलाइन की मुख्य प्रवक्ता सी लेखा और प्रैट एंड व्हिट्नी इंडिया के प्रमुख पलाश रॉय चौधरी को भेजे गए पत्रों का जवाब नहीं मिल सका है। एयरलाइन के प्रवक्ताओं में से एक ने बताया कि उड़ान पूरी नहीं की जा सकी और पायलट ने सतर्कता बरतते हुए उड़ान वापस ले ली।

This post has already been read 6918 times!

Sharing this

Related posts