सूर्यवंशी से नाता टूटा कैट्रीना का

मुंबई। दो-तीन दिन पहले ही खबर आई थी कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में हीरोइन का रोल कैट्रीना कैफ करेंगी। कैट्रीना की मीडिया टीम की ओर से भी इस बात के संकेत मिले हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कैट्रीना ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया है। अंदर के सूत्र इसे सलमान खान के साथ कैट्रीना के रिश्ते को जोड़ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कैट्रीना ने सूर्यवंशी में काम करने की सहमति दे दी थी, लेकिन तारीखों को लेकर सहमति बननी बाकी थी और लिखित अनुबंध साइन नहीं हुआ था। इस बीच जैसे ही खबर पक्की हुई कि सूर्यवंशी को अगले साल ईद के मौके पर सलमान खान और आलिया भट्ट के साथ बनने जा रही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह के साथ रिलीज किया जा रहा है, तो कैट्रीना कैफ ने स्टैंड बदल दिया। कहा जाता है कि कैट्रीना की टीम ने इस बाबत फिल्म का निर्माण कर रही करण जौहर की टीम से बात की और रिलीज की तारीखों में बदलाव की मांग की। करण जौहर की कंपनी की टीम ने इसमें कुछ करने में असमर्थता जताई, तो कैट्रीना ने सीधे रोहित शेट्टी से बात की और स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर सूर्यवंशी को ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा, तो वे इस फिल्म में काम नहीं करेंगी। अब सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कैट्रीना को साफ संदेश दे दिया गया है कि सूर्यवंशी की रिलीज तारीख में बदलाव नहीं होगा, तो कैट्रीना ने इस फिल्म में काम करने का फैसला वापस ले लिया। इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म भारत में कैट्रीना की जोड़ी सलमान खान के साथ है और यशराज में बनने जा रही टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म में भी कैट्रीना सलमान के साथ काम करेंगी। कैट्रीना एक बार सलमान की राय से विपरीत जाकर रणबीर कपूर के साथ अफेयर कर बैठी थीं और उनका कैरिअर चौपट होने की कगार पर पंहुच गया था। इसके बाद कैट्रीना एक बार फिर सलमान के पास लौट आईं।

This post has already been read 6943 times!

Sharing this

Related posts