पलामू : पलामू में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गया. मेदिनीनगर समाहरणालय परिसर के ए ब्लॉक में नामांकन प्रक्रिया होगी. कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू ने निर्देश जारी किया है कि कोई भी प्रत्याशी के साथ सिर्फ 4 लोग ही रहेंगे. समाहरणालय परिसर से 100 मीटर दूरी पर उनके वाहन लगेंगे. कुल मिलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से नामांकन शुरू है, जो 9 अप्रैल तक चलेगी, हालांकि आज किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.
पलामू लोकसभा सीट पर बसपा के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने आज नामांकन पर्चा खरीदा है. दुलाल भुइयां ने बसपा प्रत्याशी के रूप में पलामू सीट से पर्चा खरीदा है, जबकि उन्होंने एक अन्य पर्चा भी खरीदा है.
This post has already been read 6450 times!