ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ट्रांसपोर्ट कर्मी समेत चार गिरफ्तार


कानपुर । जनपद में हाइवे पर माल समेत ट्रक लूटकांड करने वाले गिरोह का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश किया है। बिधनू, नौबस्ता पुलिस व स्वॉट टीम के संयुक्त प्रयास ने गिरोह के चार अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से बीते दिनों 26 लाख के लेदर के माल से भरे ट्रक लूट का माल बरामद कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने हाइवे पर ट्रक लूटकांड गिरोह का खुलासा सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया। उन्होंने बताया कि बीते माह 22 मार्च को लेदर के सामान से भरा ट्रक नौबस्ता इलाके में लूट लिया गया। वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों ने कार से ट्रक का पीछा कर कानपुर दिल्ली हाइवे पर ओवरटेक कर चालक के साथ मारपीट व बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। वारदात के बाद चालक को बिधनू इलाके में फेक दिया। 
घटना का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी के नेतृत्व में बिधनू, नौबस्ता व स्वॉट टीमों को लुटेरों की तलाश में लगाया गया। हाइवे लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस व स्वॉट टीमों को कार से माल ठिकाने लगाने के लिए निकलने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीमों ने नौबस्ता के होटल प्रताप के पास से संदिग्ध लुटेरों की कार को घेर लिया और उसमें सवार चार युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी में कार में लेदर ट्रक से लूटा गया माल बरामद हुआ। जिसके बाद सभी को हिरासत में बिधनू थाने में पूछताछ की। पूछताछ में लुटेरों में शामिल एक ट्रांसपोर्ट कर्मी के बिधनू स्थित आजाद नगर इलाके में गोदाम से 26 लाख का लेदर का माल बरामद कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि लुटेरों में ट्रांसपोर्ट कर्मी बिधनू निवासी विनोद पांडेय, उन्नाव के ऋषभ तिवारी, आदित्य सिंह, सुकेश सिंह हैं। इनके कब्जे से लूट में इस्तेमाल की जानी वाली कार भी बरामद कर ली गई है। गिरोह में शामिल उन्नाव के रजनीखेड़ा निवासी राजन तिवारी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है। एसएसपी ने बताया कि लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही

This post has already been read 6500 times!

Sharing this

Related posts