डॉ. डीके तिवारी बने झारखंड के 23वें मुख्य सचिव



डॉ. देवेंद्र कुमार । (डीके) तिवारी झारखंड के 23वें मुख्य सचिव बने। रविवार को इससे संबंधित अधिसूचना राज्य सरकार ने जारी कर दी।
कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के अवर सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. तिवारी 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। डॉ. तिवारी को जून 2018 को झारखंड का विकास आयुक्त बनाया गया था। उससे पहले वे जल संसाधन विभाग में अपर मुख्य सचिव थे। वर्तमान मुख्य सचिव आज 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें जेपीएससी (झारखंड पब्लिक सर्वित कमिशन) का चेयरमैन बनाया जायेगा। गौरतलब है कि आईएएस अफसर बनने के पहले उन्होंने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (1977-1982) की डिग्री ली। इसके साथ ही उन्होंने लॉ की डिग्री भी हासिल की है।

This post has already been read 26121 times!

Sharing this

Related posts