देश का नेतृत्व कौन करेगा इस मुद्दे पर लड़ा जाएगा चुनाव: अमित शाह

अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव केवल इस मुद्दे पर लड़ा जाएगा कि चुनावों के बाद देश का नेतृत्व कौन करेगा। गांधीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोग ऐसा नेता देखते हैं जिसका वे पिछले 70 वर्षों से इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिअद सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान शाह के साथ मंच पर मौजूद रहे। शाह ने कहा कि देश में अलग-अलग स्थानों पर अपने दौरे के दौरान मैंने पाया कि लोग देश का नेतृत्व करने के लिए केवल मोदी का नाम पुकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल इस मुद्दे पर लड़ा जाएगा कि कौन देश का नेतृत्व करेगा। मैंने हिमाचल से लेकर कन्याकुमारी और कामरूप से लेकर गांधीनगर तक लोगों से यह सवाल पूछा तो मुझे केवल एक आवाज सुनाई दी – मोदी, मोदी मोदी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी में लोगों ने ऐसा नेता पाया जिसका वे पिछले 70 वर्षों से इंतजार कर रहे थे। भाजपा प्रमुख ने कहा कि गांधीनगर से नामांकन पत्र भरना उनका ‘‘सौभाग्य’’ है। पूर्व में इस सीट का प्रतिनिधित्व एल के आडवाणी, अटलजी और पुरुषोत्तम गणेश मावलंकर कर चुके हैं। गांधीनगर सीट से शाह का नामांकन पत्र दाखिल करना भाजपा में नई पीढ़ी के आगे आने का संकेत है। इस सीट पर आडवाणी ने छह बार जीत दर्ज की थी। प्रदेश भाजपा का मानना है कि शाह के नामांकन से गुजरात में पार्टी में उत्साह बढ़ेगा और उसे राज्य में सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत में मदद मिलेगी।

This post has already been read 8590 times!

Sharing this

Related posts