एसकेएमयू छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


दुमका । सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
रैली का नेतृत्व कुलपति प्रो मनोरंजन सिन्हा ने किया। जागरूकता रैली परिसदन भवन से निकलकर टीन बाजार चौक होते हुए मुख्य बाजार नीचे बाजार होते हुए वापस परिसदन भवन पहुंची। रैली को रवाना कुलपति प्रो सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो सिन्हा ने छात्रों को जिला प्रशासन का श्लोगन दम दिखाओ दुमका, वोट दो देश बदलो के प्रति जागरूक किया।
प्रतिकुलपति प्रो हनुमान प्रसाद शर्मा ने कहा लोकतांत्रिक महापर्व हम सभी को धूमधाम से मनाना के लिए छात्रों को प्रेरित किया। कुलसचिव ध्रुव नारायण सिंह ने कहा कि जन-जन की है, यही पुकार चलो वोट डाले इस बार श्लोगन दुहराया। विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समंवयक प्रो मेरी मारग्रेट टुडू ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों गांव-गांव तक अभियान चला मतदाताओं को जागरूक करने का अपील की। जागरूकता कार्यक्रम में डा सुशील टुडू, डा अजय सिन्हा, डा विनोद कुमार शर्मा, डा संजय कुमार सिंह, प्रो अमृता कुमारी, डा पीपी सिंह, प्रो अनुज आर्य, डा चंपल लता, डा प्रमोद झा, डा शंकर पंजियारा स्वयंसेवक जतिन कुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता, साहिल कुमार, सुनील कुमार साह, सौरभ सिन्हा, राहुल कुमार, जय कुमार शर्मा, निर्मल कुमार मंडल, अंकित कुमार, कुमार अमृतेश, पंकज, आनंद कुमार राउत, राहुल कुमार छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही।

This post has already been read 7021 times!

Sharing this

Related posts