जेसीआई रांची उड़ान की महिला कार रैली 31 मार्च को

रांची। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) रांची उड़ान की ओर से 31 मार्च को महिला कार रैली का आयोजन किया गया है। कार रैली सुबह नौ बजे रांची क्लब से शुरू होगी तथा इसका समापन मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन के पास होगा। जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष आभा भंडारी ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडवेंचर और रोमांच से भरपूर इस कार रैली में सात विजेताओं को प्राइज दिये जाएंगे। 31 मार्च को ही संगम गार्डन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में रांची की एसडीओ गरिमा सिंह उपस्थित रहेंगी। उन्होंने बताया कि बेस्ट ड्रेस, बेस्ट थीम, बेस्ट गाड़ी सजावट, बेस्ट यंग टीम, बेस्ट वेटरन टीम आदि की विजेताएं भी अवार्ड से नवाजी जाएंगी। भंडारी ने बताया कि अभीतक रैली में शामिल होने के लिए 250 से अधिक महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बचे हुए दो दिनों में संभावना है कि कुछ और रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये फॉर्म सहित तीन हजार रुपए चार्ज रखे गये हैं। रैली को स्पॉन्सर कर रही हुंडई कंपनी की ओर से भी दो ट्रॉफियां दी जाएंगी। इसमें बेस्ट अंडर डेकोरेटेड कार और बेस्ट हुंडई कार की ट्रॉफी शामिल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्चना मुरारका, पल्लवी साबू, खुशबू जैन, बरखा गाड़ोदिया आदि उपस्थित थीं।

This post has already been read 8258 times!

Sharing this

Related posts