लोकसभा चुनाव: भाजपा ने चूरू, बांसवाड़ा और अलवर की सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपने तीन और लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए शुक्रवार को एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में चूरू से राहुल कस्वां, बांसवाड़ा से कनकमल कटरा और अलवर से बाबा बालकनाथ को टिकट दिया है। हालांकि अभी भी छह अन्य सीटों पर उम्मीदवारों सस्पेंस बरकरार है। सूची के अनुसार पार्टी ने अलवर से रोहतक के अस्थल बोहरा स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ को मैदान में उतारा है। वर्ष 2014 में पूर्व महंत चांदनाथ को टिकट दिया गया था। तब भी कांग्रेस को यहां से पराजय का मुंह देखना पड़ा था। भाजपा ने बाबा बालकनाथ को मैदान में उतारकर अलवर सहित पूरे प्रदेश में नाथ सम्प्रदाय के वोटों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। चूरू से राहुल कस्वां का टिकट तय माना जा रहा था। इस सीट पर वर्तमान सांसद कस्वां को टिकट देने पर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहमत नहीं माने जा रहे थे। अब उनको मनाए जाने के बाद यहां से पार्टी ने कस्वां को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बांसवाड़ा से दिग्गज नेता कनकमल कटारा को टिकट दिया गया है।

This post has already been read 11287 times!

Sharing this

Related posts