मुंबई। आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 12 पैसे फिसलकर 68.98 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती बढ़त और विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया। मंगलवार को रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 68.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 999.02 रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 165.58 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 38,372.85 अंक पर पहुंच गया।
This post has already been read 7814 times!