दुबई। कैब सेवा देने वाली कंपनी ऊबर पश्चिमी एशिया में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी करीम का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 3.1 अरब डॉलर में होगा। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, “करीम और ऊबर हाथ मिला रही हैं। हम एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसमें ऊबर 3.1 अरब डॉलर में करीम का अधिग्रहण करेगी। “सौदे के तहत, करीम, ऊबर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होगी लेकिन स्वतंत्र रूप से परिचालन करेगी। बयान में कहा गया है कि ऊबर 1.4 अरब डॉलर का नकद भुगतान करेगी और बाकी बचे 1.7 अरब डॉलर परिवर्तनीय नोट के रूप में देगी।
This post has already been read 7849 times!