इस नाम से बनेगा इरफान खान की ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की सुपरहिट फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल का नाम इंग्लिश मीडियम होगा। वर्ष 2017 में प्रदर्शित इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम का अब सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म में इरफान खान ही मेन लीड होंगे। फिल्म के सीक्वल में नए बदलाव किए जा रहे हैं। हिंदी मीडियम ने भारत की शिक्षा प्रणाली में हो रही धांधली पर रोशनी डाली थी। फिल्म नए टाइटल के साथ रिलीज होगी। फ़िल्म में हिंदी मीडियम के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। पहले चर्चा थी कि फिल्म के सीक्वल का टाइटल हिंदी मीडियम 2 रखा जाएगा लेकिन अब कहा जा रहा है कि हिंदी मीडियम के सीक्वल का नाम इंग्लिश मीडियम होगा। इंग्लिश मीडियम में दिखाया जाएगा कि इरफान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाती है। इस बार फिल्म की थीम को बिल्कुल अलग रखा जाएगा। सीक्वल में उन भारतीय बच्चों की परेशानी की तरफ रोशनी डाली जाएगी जो विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं। कहा जा रहा है कि इंग्लिश मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी नहीं करेंगे। इस बार उनकी जगह फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया करने वाले हैं।

This post has already been read 6539 times!

Sharing this

Related posts