मोदी की फिल्म को मिला नोटिस

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए 30 मार्च तक जवाब देने को कहा है। आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताते हुए आचार सहिता का उल्लंघन माना है। कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद ही आयोग ने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार, आयोग ने फिल्म के जारी हुए विज्ञापनों पर भी आपत्ति जताई है और इन विज्ञापनों को प्रकाशित करने वाले समाचार पत्रों को भी नोटिस जारी किया है। ये फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे एक सप्ताह पहले रिलीज करने का फैसला किया गया। इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर हुए फेरबदल में ये बात भी अहम मानी जा रही है कि 11 अप्रैल को संसदीय चुनावों के पहले दौर के लिए मतदान होगा। इस फिल्म की रिलीज पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी आपत्ति जता चुकी है और पार्टी ने इसे महाराष्ट्र में रिलीज न होने देने की धमकी भी दी है। हालांकि राज्य के सिनेमाघरों ने मनसे की धमकी को गंभीरता से नहीं लिया है। अब ये साफ हो गया है कि 30 मार्च को इस फिल्म के निर्माताओं द्वारा नोटिस का जवाब देने के बाद ही इस फिल्म का भविष्य तय होगा। फिल्म की टीम की ओर से चुनाव आयोग का नोटिस मिलने की पुष्टि की गई है और कहा गया है कि आयोग को तय समय सीमा के अंदर ही जवाब भेज दिया जाएगा। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब भी उम्मीद है कि हमारी फिल्म के प्रदर्शन में कोई रुकावट नहीं आएगी। ओमांग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबेराय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है।

This post has already been read 4879 times!

Sharing this

Related posts