मेदिनीनगर । झालसा के दिशा निर्देश पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में जेल अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसीजीएम आसिफ इकबाल ने की। इस मौके पर जेल अदालत से सजा की अवधि पूरी करने पर उम्मत रसूल अंसारी नामक कैदी को रिहा किया गया। विदित हो कि उम्मत रसूल अंसारी का मामला अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आसिफ इकबाल की अदालत में चल रहा था। इस मौके पर जेलर प्रमोद कुमार, अधिवक्ता बीना मिश्रा, सुनील कुमार,संतोष कुमार पांडेये और संजीव सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 6627 times!