मुंबई। होली के दिन हंगामे की खबरें आने का सिलसिला जारी है। टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के लिए होली अच्छी नहीं रही। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक चाहत मलाड के पास कार में शाम करीब 7 बजे कहीं जा रही थी। रास्ते में 10-15 शराबियों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि एक्ट्रेस के ड्राइवर से मारपीट की गई और स्क्रीन शील्ड भी तोड़ दी गई। चाहत ने तुरंत पुलिस को फोन किया, क्योंकि उस वक्त उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं आया। इसके बाद हिम्मत जुटाते हुए एक्ट्रेस खुद ही शराबियों से भिड़ गई और शराबियों को चप्पलों से मारना शुरू कर दिया। चाहत खन्ना कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलें झेल रही हैं। फरवरी में उनकी मां ऊषा खन्ना का निधन हो गया था। चाहत ने चाहत ने कहा कि- ये सब चंद मिनटों में हुआ। हमें इसके बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। चाहत ने कहा- मेरी मां मेरे भाई की मेहंदी सेरेमनी में थी। इसी दौरान उन्हें उल्टियां हुई। थोड़ी देर बाद उन्हें सास लेने में तकलीफ हुई और उनकी मौत हो गई। मौत की वजह दिल का दौरा था। चाहत ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा था।
This post has already been read 9228 times!