विहिप झरिया अध्यक्ष रमेश पांडेय को जान मारने की धमकी।

धनबाद। धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र निवासी विश्व हिन्दू परिषद के झरिया अध्यक्ष रमेश पांडेय को बुधवार देर रात फोन पर जानमारने की धमकी मिली । जानकारी मिलने पर विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता भारी संख्या में जुटे । पांडेय ने मामले का शिकायत झरिया थाना में की । इस सबंध में विहिप नेता रमेश पांडेय ने बताया कि बुधवार देर रात परिषद के पदाधिकारियों के साथ कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में बैठे थे । उसी समय मोबाइल नबंर 9155810501 से मेरे मोबाइल पर फोन आया । फोन करने वाले ने अपशब्द शब्दों का प्रयोग किया । जिसपर उन्होंने विरोध जताय, तो फोन पर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए कहा कि गोली मार देंगे ।
धमकी देने वाले ने अपने को बस्ताकोला स्थित गायत्री मंदिर के समीप रहने वाला बताया। धमकी मिलने के बाद विहिप के समर्थक आग बबुला हो गए । बस्ताकोला में फोन करने वाले का खोजबीन करने पर पता चला कि वह नबंर झरिया के विट्टू साव का है । जहां कि परिषद समर्थक युवकों ने झरिया के बाटा मोड़ के समीप उसकी धुनाई कर दी । यह देख बाटामोड़ पर भीड जुट गयी।
भीड़ का फायदा उठाते हुए युवक भाग निकला । उसके बाद विहिप अध्यक्ष रमेश पांडेय ने मामले की शिकायत झरिया पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार से की । शिकायत मिलने पर पुलिस फोन करने वाले युवक का खोजबीन कर रही है।

This post has already been read 11403 times!

Sharing this

Related posts