नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल 24 रुपये गिरकर 4, 014 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाला कच्चा तेल 24 रुपये यानी 0.59 प्रतिशत गिरकर 4, 014 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 5, 366 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, अप्रैल डिलिवरी वाला कच्चा तेल 22 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत कमजोर होकर 4, 051 रुपये प्रति बैरल पर रह गया। इसमें 425 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि आर्थिक सुस्ती से ईंधन खपत पर असर पड़ने की आशंकाओं के बीच वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से वायदा कारोबार में धारणा प्रभावित हुई। इस बीच, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर वेस्ट टेक्सॉस इंटरमीडिएट कच्चा तेल 20 सेंट यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 58.32 डॉलर पर जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 13 सेंट यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 67.03 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
This post has already been read 9553 times!