पूंजी जुटाने की समयसीमा को बढ़ाने पर विचार करेगा एसबीआई बोर्ड

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एबसीआई) के केंद्रीय बोर्ड की इसी सप्ताह बैठक होगी जिसमें बाजार से 20, 000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की समयसीमा को बढ़ाकर 2019-20 के वित्त वर्ष के अंत तक किया जा सकता है। पिछले साल दिसंबर में बैंक के शेयरधाारकों ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) सहित विभिन्न तरीकों से 20, 000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। एबसीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक 22 मार्च, 2019 को होगी। जिसमें 20, 000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी की समयसीमा को बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 किया जाएगा। बंबई शेयर बाजार में एसबीआई का शेयर 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 295.50 रुपये पर चल रहा था।

This post has already been read 6882 times!

Sharing this

Related posts