नई दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गईं। यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संबंधों में हो रहे सुधार को और मजबूती प्रदान करना। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के निमंत्रण पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव के लिए रवाना हो गईं। वह व्यस्त कार्यक्रम के बीच मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और अन्य महत्वपूर्ण गण्यमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगी।
सुषमा स्वराज के साथ विदेश सचिव विजय गोखले सहित एक उच्च स्तरीय आधिकारिक शिष्टमंडल भी गया है। विदेश मंत्री वहां संसद के अध्यक्ष कासिम इब्राहिम और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से भी मिलेंगी।
This post has already been read 9132 times!