रामगढ़। इंडियल एसोसिएशन के सदस्यों ने कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज में शनिवार को मिशन पिंक हेल्थ के तहत चिकित्सा शिविर लगाया। इस शिविर में कॉलेज की लगभग डेढ़ सौ छात्राओं को चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां दी गई। मिशन पिंक हेल्थ के तहत यह 22 माह जांच शिविर है। इस शिविर में छात्राओं की एनीमिया की जांच की गई। साथ ही उनके बॉडी में होने वाले हार्मोनल चेंजेज को लेकर उचित परामर्श दिया गया। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में भी बताया गया। चिकित्सकों ने लगभग 15 छात्रों में खून की कमी पाई तो उन्हें आयरन की गोलियां उपलब्ध कराई गई। शिविर का आरंभ कॉलेज की प्राचार्य रूमा सिंह एवं उपस्थित चिकित्सकों ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉक्टर सांत्वना शरण,डॉक्टर एके चौधरी, डॉ निर्मला नाग,डॉक्टर सुधीर आर्य, रंजना रवि, रेखा सिन्हा,नूपुर चंद्रा, मालती चौधरी और ज्योति दास मौजूद थी।
This post has already been read 6006 times!