नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ का शुभारम्भ करेंगे। शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को इसका उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से देशव्यापी शुभारम्भ करेंगे।
सिंह ने कहा कि किसानों को आय में सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना अब तक की सबसे बड़ी योजना है। उन्होंने कहा कि 2 हेक्टेयर तक भूमि की जोत वाले छोटे सीमांत किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 6,000 रुपये सालाना राशि का भुगतान किसानों को किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 2000 रुपये की तीन समान किस्तें सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डालने की योजना है। इस योजना से किसानों को अपनी- छोटे- छोटे खर्चों के लिए किसी साहूकार के पास नहीं जाना होगा। सिंह ने कहा कि यह योजना लघु एवं सीमांत किसान परिवारों को मोदी सरकार की सबसे बड़ी सौगात है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह को प्रधानमंत्री 24 फरवरी को गोरखपुर में संबोधित करेंगे। इस दौरान ‘पीएम- किसान सम्मान निधि’ योजना का शुभारंभ करेंगे।
This post has already been read 8325 times!