रांची। झारखंड हाईकोर्ट को जज मिले हैं। न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी और न्यायमूर्ति दीपक रोशन को हाईकोर्ट में अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। सोमवार को इन दोनों जजों को चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने हाईकोर्ट के ह्वाइट हॉल में शपथ दिलाई। न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी और न्यायाधीश दीपक रोशन ने अपना पदभार संभाल लिया है। इसके साथ ही झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 20 हो गई। झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 25 पद स्वीकृत हैं।
This post has already been read 6809 times!