बोकारो। बालीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-23 पर रेलवे फाटक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तुलेश्वर चौधरी (56) की मौत हो गयी। बीएसएलकर्मी रविवार को रेलवे स्टेशन की तरफ से बाइक से सेक्टर-8 स्थित अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में वाहन की चपेट आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने बोकारो जनरल अस्पताल शव भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया।
This post has already been read 7295 times!