ज्यूरिख (स्विटजरलैंड)। भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में छह स्थान नीचे खिसक कर 103वें पायदान पर पहुंच गई। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम के अब 1219 अंक हैं और वह शीर्ष-100 से बाहर हो गई है। भारतीय टीम एएफसी एशियन कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एशिया कप से पहले भारतीय टीम 97 वें नंबर पर थी। एएफसी एशियन कप का खिताब जीतने वाली कतर की टीम ने अपनी रैंकिंग में 38 पायदानों का सुधार किया है और अब वह 55वें नंबर पर पहुंच गई है। एएफसी एशियन कप में फाइनल तक पहुंचने वाली जापान को 23 स्थानों का जबकि दक्षिण कोरिया को 15 स्थानों का फायदा हुआ है। ईरान सात पायदान ऊपर उठकर एशिया में शीर्ष पर पहुंच गया है। फुटबाल की ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष-20 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बेल्जियम पहले, फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, क्रोएशिया चौथे और इंग्लैंड पांचवें नंबर पर कायम हैं।
This post has already been read 5507 times!