भारत विश्व कप के दावेदारों में से एक: वॉर्न

नई दिल्ली। दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि इंग्लैंड और मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत भी इस साल होने वाले विश्व कप के दावेदारों में से एक है। वॉर्न ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, मुझे वास्तव में विश्वास है कि आस्ट्रेलिया फिर से इसे जीत सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे पास परिस्थितियों और मैच विजेता जैसे खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड और भारत भी इसके दावेदार है। लेकिन अगर चयनकर्ताओं ने अच्छे से अपनी भूमिका निभाई तो 100 प्रतिशत आस्ट्रेलिया फिर से जीत सकता है। भारत ने हाल के दिनों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने इस साल विदेश में न्यूजीलैंड को 4-1 से हराने से पहले आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

This post has already been read 9442 times!

Sharing this

Related posts