क्षात्राओ को मणिकर्णिका फिल्म देशभक्ति भाव के लिये दिखाया गया : रवि प्रकाश तिवारी

धनबाद । समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला  मंगलवार को समाधान के 40 छात्राओं  को धनबाद आईनॉक्स में देश भक्ति  फिल्म मणिकर्णिका जो झांसी की रानी पर फिल्माई गई है दिखाई गई ताकि बच्चों के अंदर  देश भक्ति की भावना बनी रहे और यह फिल्म धनबाद   संत जेवियर इंटरनेशनल विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान रवि प्रकाश तिवारी के सौजन्य से अपने पिता  स्वर्गीय रमणी मोहन तिवारी  उर्फ रमन के  जन्मतिथि  और पुण्यतिथि के अवसर पर बच्चों को दिखाई गई उनके पिता जब तक जीवित रहे उन्होंने बच्चों के अंदर हमेशा से देश भक्ति की भावना भरने का काम किया और उनकी इच्छा भी यही थी की भारतवर्ष का एक  एक बच्चा देश के प्रति देश भक्ति दिखाएं और राष्ट्र का झंडा हमेशा गर्व से लहराता रहे उनका यह मानना था कि भारत का एक एक नागरिक को सबसे पहले देश का सम्मान  फिर अपने माता पिता का और गुरुओं का समान करना चाहिए !ये सभी छात्राओं की किसी भी सिनेमा हॉल में पहली बार फिल्म देखने आयीं फिल्म के बाद सभी छात्राओं को भोजन करवाया गया आज के इस कार्यक्रम में समाधान के संस्थापक श्रीमान चंदन सिंह समेत 8 वॉलिंटियर्स रविंद्र बिट्टू साहिल स्नेहा सोनीआबदा समेत 40 बच्चे सार्थक गुंजा निधि प्रेमा गौरी राखी रितिका काजल सीता गीता  नितेश अंकित  अंशु नेहा अनामिका निशा जिया तनु प्रतिभा कल्पना सूरज आदि मौजूद थे।

This post has already been read 7801 times!

Sharing this

Related posts