धनबाद । आरपीएफ ने देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर ले जाये जा रहे 100 कछुए बरामद किए । कछुओं को एक ड्रम में रखा गया था। हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। धनबाद आरपीएफ ने बरामद कछुए को वन विभाग के हवाले कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने कछुओं को मैथन डैम में छोड़े जाने की बात कही है। इस मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
This post has already been read 7572 times!