बुढ़मू: शनिवार 2 फरवरी को बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के उमेडण्डा में ग्रमीणों के हित व सुरक्षा के लिए स्थानीय नियम अनुसार सुरजाही पूजा विधिवत संपन्न हो गया। उक्त पूजन पद्धति स्थानीय ग्राम प्रधान संतोष पाहन के द्वारा सफेद बकरे को बली दे कर किया गया। जिसमें क्षेत्र के गण्यमान्य लोग शामिल हुए। इस पूजा के पश्चात पूजा स्थान से पूर्व दिशा में जाकर स्थानीय ग्रामीणो के साथ शहेदा गाढ़ा में प्रशाद ग्रहण किया गया। इस दौरान कांके विधानसभा के आजसू पार्टी के प्रभारी रामजीत गंजू ने कहा यह आयोजन ऐतिहासिक तालाब जो उमेडंडा में है ।इसकी गहरीकरण के लिए है, जो नियमानुसार पूजा किया जाता है। उसी के तहत यहां पर प्रसाद ग्रहण के लिए सारे लोग एकजुट होकर गांव की खुशहाली करते हुए । मंदिर परिसर स्थित तालाब की गहरीकरण का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर ग्राम प्रधान संतोष पहान ,शिवनंदन मुंडा , रामजीत गंझू, उप प्रमुख जगजीवन महतो, प्रदीप , बाबू , सोनु , बेनिनाथ ,बजरंग सिंह, विक्की साहू, लालदेव यादव, सुनिल साहू ,मंटू, और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सत्यनारायण, चमरू, ललन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित भू कर प्रसाद ग्रहण किया ।
This post has already been read 9262 times!