वेलिंगटन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हैं।
भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने बताया कि हेमस्ट्रिंग इंजरी के कारण धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और चौथा मैच नहीं खेल सके थे। मगर अब वह चोट से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं। ऐसे में रविवार को खेले जाने वाले पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में धोनी प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।
उल्लेखनिय है कि धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में मैन ऑफ द सीरिज चुना गया था।उ
This post has already been read 7597 times!