लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर बनेंगी डेजी शाह

मुंबई। अभिनेत्री डेजी शाह लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्लू) समर/रिसॉर्ट 2019 में शोस्टॉपर बन जलवा बिखेरती नजर आएंगी। डेजी शनिवार को डिजाइनर कंचन मोरे सब्बरवाल के लिए नॉर्थईस्ट ब्रीज संग्रह की झलक दिखाती नजर आएंगी। उन्होंने कहा, इस बार मैं कंचन मोरे सब्बरवाल द्वारा नॉर्थईस्ट ब्रीज नामक परंपरा के रंग के साथ मिश्रित एक समकालीन संग्रह से पोशाक पहनूंगी। मैं पहली बार रैंप पर इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ प्रयोग करने के लिए उत्साहित हूं। फैशन विकल्पों को लेकर आलोचना किए जाने के बारे में पूछे जाने पर डेजी ने कहा, मुझे लगता है कि स्टाइल व्यक्तिगत होता है।

This post has already been read 6028 times!

Sharing this

Related posts