नई दिल्ली। अंतरिम बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से भी जनता को शनिवार को राहत मिली है। दिल्ली में पेट्रोल में जहां 10 पैसे की गिरावट आई है, वहीं डीजल स्थिर बना हुआ है। नए वर्ष में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर आरंभ हो गया था। जनवरी माह में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। 23 जनवरी से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में उलटफेर जारी है। एक फरवरी को भी पेट्रोल 15 पैसे, जबकि डीजल के दामों में 10 पैसे की गिरावट हुई है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 10 पैसे की गिरावट के बाद 70.84 रुपये प्रतिलीटर हो गया है, जबकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल के दाम 65.71 रुपये प्रति लीटर ही रहेंगे।
महानगरों में पेट्रोल के दाम रुपये प्रतिलीटर के दर सेः
दिल्ली-70.84
बेंगलुरु-73.18
चेन्नई-73.54
मुंबई-76.41
कोलकाता-72.94
महानगरों में डीजल के दाम रुपये प्रतिलीटर के दर सेः
दिल्ली-65.71
बेंगलुरु-67.88
चेन्नई-69.41
मुंबई-68.81 और
कोलकाता-67.49
This post has already been read 9368 times!