डब्बू रत्नानी कैलेंडर लॉन्चः पीछे अमिताभ पोस्टर को देख भागीं रेखा

मुंबई। पिछले दिनों मौका था फिल्मी फैशन फटॉग्रफर डब्बू रत्नानी के स्टार्स कैलेंडर लॉन्च का, जहां बॉलिवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। इस मौके पर सनी लियोनी, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारे पहुंचे थे और पहुंची थीं गुजरे जमाने की अदाकारा रेखा। यहां हम आपको दिखाने जा रहे हैं रेखा का एक विडियो क्लिप, जो काफी वायरल हो रहा है। इस विडियो में रेखा की नजर जैसे ही अमिताभ पर पड़ती है वह वहां से भाग निकलती हैं। बता दें कि 28 जनवरी को डब्बू रत्नानी ने अपना यह कैलेंडर लॉन्च किया और इस मौके पर तमाम सिलेब्रिटीज इकट्ठे हुए। अक्सर साड़ी में नजर आनेवाली रेखा यहां ब्लैक कलर के वेस्टर्न कपड़ों में दिखीं। रेखा ने ब्लैक चश्मा भी पहन रखा था। जैसे ही वहां मौजूद फटॉग्रफर्स ने उन्हें पोज देने को कहा, रेखा पलट कर पीछे देखने लगीं, जहां दीवार पर अन्य स्टार्स की तस्वीरों के साथ अमिताभ की भी तस्वीर टंगी थी। इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर वहां खड़े सभी लोग ठहाका मार कर हंसने लगे। आगे देखिए, अमिताभ की तस्वीर को देखकर रेखा ने कैसा एक्सप्रेशन दिया।

This post has already been read 7796 times!

Sharing this

Related posts