नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मंगलवार को किर्गिस्तान के विदेश मंत्री आइदारबेकोव चिंगीज एजामातोविच ने मुलाकात की। दोनों के बीच ये मुलाकात नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में हुई। दोनों नेताओं के बीच भारत-किर्गिस्तान राजनयिक संबंधों को लेकर बात हुई। किर्गिस्तान के विदेश मंत्री के रूप मेंेकोव चिंगीज एजामातोविच की ये पहली भारत यात्रा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के बीच हुई मुलाकात में भारत-किर्गिस्तान संबंधों को लेकर बात हुई। दोनों देशों के संबंधों का इतिहास सदियों पुराना है, जिसमें लोगों के बीच संवाद, परंपराओं की समानता, सांस्कृतिक समानता जैसे मुद्दों पर बात हुई। इसके अलावा विदेश मंत्री स्वराज और मेहमान विदेश मंत्री ने भारत-किर्गिस्तान के बीच व्यापार, वाणिज्य, निवेश, कनेक्टिविटी, कौशल विकास, विकास परियोजनाें जैसे मुद्दों पर भी बात हुई।
This post has already been read 8409 times!