रांची। राजधानी रांची के थाना क्षेत्र के होचर स्थित रिंग रोड का निर्माण करवा रही एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के कंपनी गार्ड सत्येंद्र यादव की संदेहास्पद स्थिति में जलकर मौत हो गई। गार्ड के मौत के बाद कंपनी के कर्मचारियों में दहशत है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रिंग रोड का निर्माण करवा रही कंपनी के गार्ड का काम करने वाले सत्येंद्र यादव की बुधवार देर रात जलकर मौत हो गई। वह गया का रहने वाला था। जलने के बाद कंपनी में ही तैनात पुलिस के जवानों ने सतेंद्र को रिम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि अज्ञात लोगों ने सत्येंद्र को जलाकर मार दिया है। कांके थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। गौरतलब है कि एक जनवरी को कंपनी के साइट पर हमले को लेकर कंपनी के एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शिव शंकर वर्मा ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वर्मा ने बताया था कि मंगलवार की शाम 100 से अधिक संख्या में ग्रामीण कंपनी में दोनों गेट से प्रवेश कर गए और क्रेशर पर हमला कर दिया था। इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। हमले में कंपनी के करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
This post has already been read 10014 times!