टेनिस: मरे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से बाहर

ब्रिस्बेन। रूस के डेनिल मेदवेदेव ने पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को दूसरे दौर में 7-5, 6-2 से हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से बाहर कर दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-16 मेदवेदेव ने इस जीत के साथ ही मरे के तीसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। मरे ने यहां 2012 और 2013 में खिताब जीता था। मरे को इस टूर्नामेंट में कोई वरीयता नहीं दी गई थी। उन्होंने पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। 31 वर्षीय मरे ने पिछले साल अपनी सर्जरी कराई थी, जिसके कारण वह 2018 में हुए चार में से तीन ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्होंने पिछले साल जून में टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी लेकिन सिर्फ 12 मैच ही खेले थे जिसके कारण एटीपी रैंकिंग में वह फिसल कर 240वें पायदान पर पहुंच गए थे।

This post has already been read 7331 times!

Sharing this

Related posts