छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- गोरखपुर रेल खंड पर स्थित समपार फाटकों पर सीमित ऊंचाई के सब – वे के निर्माण के कारण सात ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है और 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर परिचालन किया जायेगा । इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने शुक्रवार को दी । उन्होंने बताया कि एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का शार्ट टर्मीनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, रि – शिड्युलिंग एवं नियंत्रण कर परिचालन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि 12 एवं 13 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 15111 – 15112 छपरा – वाराणसी सिटी – छपरा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा । 20 से 22 मई 2019 तक प्रस्थान करने वाली 15105 – 15106 छपरा – गोरखपुर – छपरा एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा । – 20 से 22 मई 2019 तक प्रस्थान करने वाली 05105 – 015106 गोरखपुर – बस्ती – गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 20, 21, 22, 26 एवं 27 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 55115 – 55116 छपरा – भटनी – छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 20, 21, 22, 26 एवं 27 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 55074 गोरखपुर – नरकटियागंज सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 21, 22, 23, 27 एवं 28 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 55073 नरकटियागंज – गोरखपुर सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 26 मई, 2019 को प्रस्थान करने वाली 55010 भटनी – छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा। 22 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा – वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 23 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा । 19 एवं 25 मई 2019 को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार – अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान – भटनी – गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान – थावे – कप्तानगंज – गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी । 20 एवं 26 मई 2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा – भटनी – मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा – बलिया – मऊ के रास्ते चलाई जायेगी । 20 एवं 25 मई 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर – कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर – भटनी – सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर – कप्तानगंज – थावे – सीवान के रास्ते चलाई जायेगी । 20 मई 2019 को आदर्शनगर दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 15280 आदर्शनगर – सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर – भटनी – सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर – कप्तानगंज – थावे – सीवान के रास्ते चलाई जायेगी । 20 एवं 25 मई 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस – सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ – भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ – बलिया – छपरा के रास्ते चलाई जायेगी । 21 मई,2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली – जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार – बलिया – छपरा के स्थान पर औड़िहार – भटनी – छपरा के रास्ते चलाई जायेगी । 21 मई 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस – रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार – बलिया – छपरा के स्थान पर औड़िहार – मऊ – भटनी के रास्ते चलाई जायेगी । 25 मई 2019 को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली 19601 उदयपुर – न्यू जलपाई गुडी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर – भटनी – सीवान के स्थान पर गोरखपुर – कप्तानगंज – थावे – सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। 26 मई 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर – कप्तानगंज – थावे – सीवान के रास्ते चलाई जायेगी । 25 मई 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली – सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर – भटनी – सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर – कप्तानगंज – थावे – सीवान के रास्ते चलाई जायेगी । 26 मई 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान – भटनी – गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान – थावे – कप्तानगंज – गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी । 30 मई 2019 को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी – आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा -भटनी – मऊ – औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा – बलिया – गाजीपुर सिटी – औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी । 16 मई 2019 को शाहगंज से प्रस्थान करने वाली 55138 शाहगंज – बलिया सवारी गाड़ी मऊ में टर्मिनेट होगी तथा 16 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 55139 बलिया – शाहगंज सवारी गाड़ी मऊ से ओरिजिनेट होगी । 29 मई 2019 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ – वाराणसी सिटी एक्सप्रेस भटनी में टर्मिनेट होगी तथा 30 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस भटनी से ओरिजिनेट होगी । 21 मई 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ – छपरा एक्सप्रेस बलिया में टर्मिनेट होगी तथा 22 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा – लखनऊ एक्सप्रेस बलिया से ओरिजिनेट होगी। 21 मई 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55014 वाराणसी सिटी – छपरा सवारी गाड़ी बलिया में टर्मिनेट होगी तथा 22 मई 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55013 छपरा – वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया से ओरिजिनेट होगी । 21 मई 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15028 गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस 90 मिनट रिशिड्युलिंग कर गोरखपुर से चलाई जायेगी । 21 मई,2019 को प्रस्थान करने वाली 55020 गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी 60 मिनट रिशिड्युलिंग कर गोरखपुर से चलाई जायेगी । 22 मई 2019 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर – कोलकाता एक्सप्रेस 120 मिनट रिशिड्युलिंग कर गोरखपुर से चलाई जायेगी । 20 मई 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली – सहरसा एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी । 21 मई 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – दरभंगा एक्सप्रेस वाराणसी मण्डल पर 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी । 21 मई 2019 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर – किशनगंज एक्सप्रेस वाराणसी मण्डल पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी । 26 मई 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15048 गोरखपुर – कोलकाता एक्सप्रेस वाराणसी मण्डल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
This post has already been read 14183 times!