मुंबई। ठाणे में एक सीवेज टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई। मजदूर सफाई के लिए सीवर में घुसे थे, जहां वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार हादसा ठाणे की एक पॉश सोसायटी प्राइड प्रेसिडेंसी लुरिया में हुआ है। यहां 11 मजदूर सीवेज टैंकों की सफाई के लिए उतरे थे, लेकिन वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल के कर्मचारियों ने ऑस्सीजन सिलेंडर और मास्क की मदद से टैंक में उतर कर सभी मजदूरों को बाहर निकाला। उनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
This post has already been read 11237 times!