नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक भुगतान की गयी राशि में से 60 फीसदी निजी अस्पतालों को दी गयी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गत 5 दिसम्बर तक कुल 65 लाख 45 हजार 733 लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों भर्ती कराया गया। इनके उपचार पर 9549 करोड़ रूपये खर्च आया और इसमें से 60 प्रतिशत राशि का भुगतान निजी अस्पतालों को तथा 40 फीसदी का सरकारी अस्पताल को किया गया।
इस योजना के तहत लगभग 20 हजार अस्पताल पैनल में रखे गये हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का विवरण नहीं रखती कि इस योजना में निजी बीमा कंपनियों को कितनी प्रीमियम राशि दी गयी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा की सरकारों ने इस योजना को लागू नहीं किया है। पश्चिम बंगाल ने इसे शुरू में लागू किया था लेकिन बाद में छोड़ दिया। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निर्धारित बीमा राशि पांच लाख में बढोतरी का अभी प्रस्ताव नहीं है।
This post has already been read 6543 times!