जमशेदपुर: एंटी करप्शन अफसर बनकर मांगे 50 हजार, महिला ने चप्पलों से पीटा

झारखंड : जमशेदपुर में फर्जी एंटी करप्शन ऑफिसर पकड़ा गया है। वह एक महिला से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। महिला ने उसे बहाने से बुलाया और बीच सड़क चप्पल से धुन डाला। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पूरा मामला: मांगो थाना प्रभारी अरुण मेहता ने बताया कि आरोपी शख्स ने खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अफसर बताया था। उसने पारिवारिक मदद करने के बहाने महिला से 50 हजार रुपए की डिमांड की थी।

ऐसे पकड़ा गया: कई बार फोन पर बात करने के बाद महिला ने आरोपी को रुपए देने के बहाने बुलाया। बताया जा रहा है कि आरोपी जैसे ही बताई हुई जगह पहुंचा, महिला ने उसे चप्पल से जमकर पीटा। इस दौरान अन्य लोगों ने भी आरोपी की धुलाई की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

फर्जी आईकार्ड भी मिला : पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कब्जे से कई फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि जांच में कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है।

This post has already been read 7377 times!

Sharing this

Related posts