अमेरिकन मोटरसाइकिलों पर भारत का 50 फीसदी टैरिफ स्‍वीकार नहीं : ट्रंप

नई दिल्ली। टैरिफ रेट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर सवाल उठाए हैं। ट्रम्प ने कहा कि भले ही भारत ने अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर अपने आयात शुल्क को सौ  फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया है,  लेकिन यह अभी भी बहुत ज्यादा है और हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका एक ऐसा देश है, जिसे अब मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है। दरअसल ट्रंप हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों पर भारत में लगने वाले आयात शुल्क की बात कर रहे थे। इसे लेकर अमेरिका काफी संवेदनशील है और डोनाल्‍ड ट्रंप चाहते हैं कि भारत इसे घटाकर शून्य फीसदी तक लाए।

This post has already been read 6264 times!

Sharing this

Related posts