5 जनवरी से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा के साथ शिर्डी के दर्शन की होगी शुरुवात।

रांची। भारत गौरव विशेष ट्रेन द्वारा आगामी 5 जनवरी दिन रविवार को शुभ यात्रा की शुरुआत झारसुगुडा से सात ज्योतिर्लिंग यात्रा के साथ शिर्डी की होगी।रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है।
इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC), भारत सरकार के उधम ने झारखंड से पहली बार भारत गौरव पर्यटक सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। यह ट्रेन आगामी 5 जनवरी दिन रविवार को झारसुगुडा से खुलेगी और राउरकेला,रांची,मूरी, बोकारो स्टील सिटी, हजारीबाग रोड,कोडरमा,गया,राजगीर, बिहारशरीफ,पटना,बक्सर, आरा,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए भीमाशंकर, द्वारका,ग्रिशनेश्वर,महाकालेश्वर, नागेश्वर,ओंकारेश्वर,त्र्यंबकेश्वर, शिर्डी ,सोमनाथ के तीर्थ स्थल का दर्शन कराते हुए दिनांक 17.01.2025 को लौट कर वापस आएगी । यह पूरी यात्रा 12 रात/13 दिन की होंगी और इसका कुल किराया सभी कर सहित स्लिपर क्लास के लिए Rs.24330 और 3 एसी के लिए Rs.42655 है।
इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों कों स्लीपर क्लास एवं 3 एसी से यात्रा, शाकाहारी भोजन,घूमने के लिए बस रहने के लिए होटल की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड एवं टूर एस्कॉर्ट की सेवा उपलब्ध रहेगी एवं इसके अलावा यात्रियों की बीमा के भी सुविधा रहेगी।

This post has already been read 152 times!

Sharing this

Related posts