मई में कार की बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट

नई दिल्ली। इस साल मई महीने में कार की बिक्री भी रिवर्स गियर में है। पिछले महीने घरेलू पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री 20.55 फीसदी घटकर 2,39,347 यूनिट दर्ज की गई  जो कि मई 2018 में तीन लाख  एक हजार 238 थी। घरेलू कार की बिक्री 26.03 फीसदी गिरकर के एक लाख 47 हजार 546 यूनिट रह गई। पिछले साल मई महीने में घरेलू कार की बिक्री एक लाख 99 हजार 479 थी। ये जानकारी ऑटो मैन्युफैक्चरर्स के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम)  के मंगलवार को जारी किए आंकड़ों से सामने आए हैं। 

मोटरसाइकिल की बिक्री में 4.89 फीसदी की गिरावट 

सिआम के मुताबिक  मई में मोटरसाइकिल की बिक्री 4.89 फीसदी गिरकर 11 लाख 62 हजार 373 रह गई,  जो कि पिछले साल इसी महीने 12 लाख 22 हजार 164 थी। कुल टूव्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो मई में यह 6.73 फीसदी गिरकर 17 लाख 26 हजार 206 रह गया,  जो कि एक साल पहले इसी महीने 18 लाख 50 हजार 698 यूनिट था।

This post has already been read 6250 times!

Sharing this

Related posts