ट्विटर पर शाहरुख को फॉलो कर रहे 3.9 करोड़ लोग

मुंबई । ट्विटर पर सुपरस्टार शाहरुख खान के फॉलोअरों की संख्या बढ़कर 3.9 करोड़ हो गई है, इस पर शाहरुख ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इसी तरह से प्यार बहती रहे और सकारात्मकता बढ़ती रहे। शाहरुख ने सोमवार को अपनी एक सेल्फी पोस्ट करते हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।

तस्वीर के कैप्शन में बॉलीवुड के बादशाह ने लिखा, “इसी तरह से प्यार को बहने दें और सकारात्मकता को बढ़ने दें। अपने आप को खुश रखिए..हमेशा। हर चीज वैसे ही खूबसूरत है जिस तरह से आप उन्हें देखना चाहते हैं। आप सभी को प्यार।”

शाहरुख फिलहाल रियाद में सऊदी अरब फिल्म उद्योग के एक समारोह में भाग लेने के लिए गए हैं। शाहरुख को इस समारोह में हॉलीवुड सितारें जैकी चैन और जीन क्लाउडे वैन डैम संग पोज देते हुए भी देखा गया, इस पल को शाहरुख ने फैन बॉय मोमेंट बताया। उन्होंने कहा, “जॉय फोरम 19 में खान, डैम और चैन। ये खुशी पूरी मेरी है क्योंकि मुझे अपने हीरोज के साथ मिलने का मौका मिला है।”

This post has already been read 8103 times!

Sharing this

Related posts