ताइवान ट्रेन हादसे में 36 मरे, 72 घायल

तापे : ताइवान में शुक्रवार को सुरंग के अंदर हुए भीषण ट्रेन हादसे में कम से कम 36 लोगों के मरने और 72 लोगों के घायल होने की शुरुआती जानकारी मिली है। इस हादसे में मरने वालों और घायलों की संख्या अधिक हो सकती है।  

ताइवान के पूर्वी तट के पास सुरंग में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के चलते बड़ा हादसा हो गया, जिसमें प्रारंभिक तौर पर 36 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। पूर्वी ताइवान में हुए इस ट्रेन हादसे में अन्य 72 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। यह जानकारी  स्थानीय परिवहन मंत्रालय के हवाले से आ रही है।

दरअसल, यह हादसा शुक्रवार को सरकारी छुट्टी के दिन तोरोक जॉर्ज दर्शनीय क्षेत्र के पास सुबह नौ बजे के करीब हुआ है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ट्रेन में 350 यात्री सवार थे, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

This post has already been read 6908 times!

Sharing this

Related posts