मलप्पुरम : केरल के मलप्पुरम जिले में एक नाबालिग लड़की का दो साल से भी अधिक वक्त तक करीब 30 लोगों ने कथित तौर पर यौन शोषण किया. पुलिस ने रविवार को बताया कि 12 साल की लड़की का बलात्कार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस को जिले में बाल हेल्पलाइन पर घटना की सूचना दी गई थी.
जांच अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हमने कल एक मामला दर्ज किया था और आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि पुरुषों के एक समूह ने दो साल से भी अधिक वक्त तक लड़की का ‘यौन शोषण” किया. पुलिस लड़की के पिता की भूमिका की भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि लड़की ने मजिस्ट्रेट को अपना बयान दे दिया है.
This post has already been read 15372 times!