28 नवम्बर से दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन।

मुख्य संरक्षक फिर से चुने गए अर्चित आनंद जी।

शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन एवं शिव शिष्य परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुरगांई बुढ़ीबागी मैदान ओरमांझी में होगा।
युवा पावर फुटबॉल क्लब गुरगांई के देखरेख में तीन दिवसीय मैच 28 से 30 नवम्बर तक होने वाली है। जिसमें कुल 16 टीमें भाग लेगी। विजेता टीम को 31000/रू० हजार नगद एवं शील्ड दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 21000/रू० हजार नगद एवं शील्ड दिया जाएगा वही तृतीय एवम चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5100/रू० नगद एवं फुटबॉल देकर सम्मानित किया जाएगा।
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट में इन्ट्री फीस 4100₹ है एवं इन्ट्री की अंतिम तिथि 24 नवम्बर है। संपर्क करें:-9798944537,6206893132,7004783166,6200229080
सभी मैच अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार खेला जाएगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए गुरगांई मैदान में जयडीहा पंचायत के उप मुखिया निलाम्बर सिंह की अध्यक्षता में बैठक रखा गया। जिसमें शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार एवं खेल प्रशंसक अर्चित आनंद के आदेशानुसार टूर्नामेंट का रूपरेखा तैयार किया गया। तथा बैठक कर आयोजन समिति का गठन किया गया।
जिसमें आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अर्चित आनंद जी चुनें गए। अध्यक्ष नीलांबर सिंह सचिव विनोद कुमार महतो कोषाध्यक्ष दीपक नायक उपाध्यक्ष सनी सिंह नकुल बेदिया उपसचिव जीवनलाल मुंडा अजय गंझू उपकोषाध्यक्ष चुने गए। वहीं सदस्य के रूप में राम प्रसाद सिंह जयबीर बेदिया, प्रदीप मुंडा,दिलीप मुंडा, नितेश मुंडा, टार्जन सिंह, नितेश पाहन, शंकर मुण्डा, बिजय मुण्डा, बाबुलाल गंझू ,संतोष नायक, समीर मुण्डा ,अशोक नायक, संदीप मुण्डा ,संजय गंझू, अमर कुमार,पंकज मुण्डा, तुलेराम बेदिया,
चुने गए।

This post has already been read 3585 times!

Sharing this

Related posts