रांची। अग्रवाल सभा की ओर से 26वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। विवाह समारोह आठ नवम्बर तुलसी विवाह के दिन होगा। सामूहिक विवाह समारोह में महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्री अग्रवाल वंशज और वृहत्तर मारवाड़ी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियां शामिल होंगी।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय प्रवक्ता और अग्रवाल सभा के सदस्य संजय सर्राफ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अग्रवाल सभा विगत 25 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन करता आ रहा है। इस बार 26वां सामूहिक विवाह को वृहद रूप देने के लिए समस्त मारवाड़ी समाज एवं समस्त अग्रवाल समाज के साथ सम्मिलित किया गया है। इससे आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा और सभी के प्रयास से आयोजन को संबल प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भागचंद पोद्दार को मुख्य संयोजक बनाया गया है। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन पोद्दार और मंत्री कौशल राजगढ़िया पूर्ण सहभागिता निभा रहे हैं। झारखंड के अन्य जिलों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिलों में भी पंजीयन प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है।
वैवाहिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों को 25 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभिभावक अपने युवक-युवतियों के विवाह के लिए 25 अक्टूबर तक अग्रसेन भवन रांची और अग्रवाल सभा के अध्यक्ष व मंत्री से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। सामूहिक विवाह समारोह में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
This post has already been read 7330 times!