झारखंड की 26 लाख महिलाएं बनी संवाददाता सखी

  • मनोज कुमार कपरदार

मेदिनीनगर। चैनपुर के कम्युनिटी मैनेज ट्रेनिंग सेंटर में झारखंड स्टेट लाईवलीहुड सोसायटी की ओर से एक दिवसीय संवाददाता सखी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पलामू जिले के तीन प्रखंड चैनपुर, सतबरवा और रामगढ़ के 57 पंचायतों की महिलाओं ने भाग ली। इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है ,जिसमें महिलाएं संवाद करने की तरीकें सीख खुद संवाददाता बनने की राह पर बढ़ रही हैं। अब महिलाएं न सिर्फ संवाददाता बन अपनी पंचायत की समस्याओं और गांव की महिलाओं की बातों को सबके सामने रखेगी बल्कि खुद की सफलता की कहानी भी खुद ही लिखेगी। इससे समाज की महिलाएं में जागरूकता आयेगी ।जेएसएलपीएस के अभिषेक आनंद ने बताया कि जुलाई 2018 से रांची से संवाददाता सखी की शुरुआत की गयी थी और पूरे झारखंड में 26 लाख महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़ चुकी  हैं। इन्होंने कहा कि इससे महिलाओं में पढ़ने-पढ़ाने की आदत हो रही है तथा महिलाएं जागरूक हो रही हैं और लोग सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। आत्मविश्वास से भरी शाहपुर दक्षिणी की कविता देवी कहती हैं कि अब हम अपनी पंचायत की समस्याओं को लिखकर ग्रुप के माध्यम से शेयर कर लोगों तक पहुंचायेंगे । कहानियां लिखकर  आर्थिक लाभ भी लेंगे । नरसिंहपुर पथरा की रूबी कुमारी कहती हैं कि अब गांव की महिलाएं भी  बातचीत कर जानकारी इकट्ठा करेंगे और  संवाददाता के रूप में समाज की समस्याओं को सबके सामने रखेगी। आज महिलाएं काफी जागरूक हो रही हैं और सरकार के सहयोग से आत्मनिर्भर बन रही हैं। शाहपुर की चंचला देवी कहती हैं कि वर्तमान सरकार की महिलाओं के प्रति बहुत ही सकारात्मक सोच है। अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन सुखद जीवन जीने लगी हैं। बच्चों की पढ़ाई में अब कोई परेशानी नहीं रही ।

This post has already been read 7997 times!

Sharing this

Related posts