शारुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए मांगा गया 25 करोड़

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में नया मोड़, आर्यन खान को छोड़ने के लिए मांगा गया 25 करोड़ : NCB गवाह

आर्यन खान केस में एक और ट्वीस्ट आ गया है. जहां NCB के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगया है और वानखेड़े से अपनी जान का भी खतरा बताया है. जबकि समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों को गलत बताया और इस संबध में वानखेड़े ने मुंबई कमिश्नर को पत्र भी लिखा है.

गवाह प्रभाकर सैल का आरोप

दरअसल, NCB के स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल का दावा है कि क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में बंद आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ का मांग की गई थी. प्रभाकर सैल NCB के ही एक अन्य स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी का बॉडीगार्ड भी रहा है. मालूम हो ड्रग्स केस में फंसने के बाद आर्यन खान के साथ जिसकी सेल्फी वायरल हुई थी, वो गोवासी ही था.

और पढ़ें : आम लोग सुरक्षा बलों जैसा ड्रेस न पहनें, आइजी अभियान ने पुलिस अधीक्षकों को लिखा पत्र…

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभाकर सैल ने एफिडेविट (Affidavit) में कहा है कि केपी गोसावी ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से आर्यन खान को छोड़े जाने की बात की थी. इसके बाद से केपी गोवासी फरार है.

समीर वानखेड़े ने आरोपों को किया खारिज

प्रभाकर सैल के लगाए गए आरोपों के बाद जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों को गलत बताया. इस संबंध में उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा कि सारे तथ्य गलत हैं. इन तथ्यों पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : YouTube

This post has already been read 16646 times!

Sharing this

Related posts