रामगढ़। रामगढ़ पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में शुक्रवार को 20वां करगिल विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 26 जुलाई का ही वह दिन था जब करगिल में भारत के सैनिकों ने पाकिस्तान के सैनिकों को पछाड़ा था। इस मौके पर पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में बने युद्ध स्मारक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चार, सेना मेडल, स्टेशन कमांडर ने पुष्पांजलि अर्पित कर करगिल युद्ध के शहीदों को नमन किया। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, सिख रेजीमेंटल सेंटर एवं रामगढ़ स्टेशन के अधिकारीगण इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने भी युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सेना की रीति-रिवाजों के अनुरूप यह विजय दिवस मनाया गया। ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने कहा कि करगिल युद्ध में भारतीय सेना ने जो युद्ध कौशल दिखाया था, उसी की वजह से पूरा देश उनको नमन करता है। उन्होंने कहा कि 1999 में हुए करगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना के घुसपैठियों को खदेड़ कर भारतीय सेना ने विजय हासिल की थी। विजय दिवस को लेकर पीआरसी में 1 दिन पूर्व “रन फॉर फन” का भी आयोजन किया गया था।
This post has already been read 7336 times!